दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC की मेयर ने मच्छर-रोधी दवा के छिड़काव और फॉगिंग कराने के दिए निर्देश - anti-mosquito medicine

पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजु कमलकांत ने कहा कि ये मौसम मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भी है. इसलिए इस दिशा में रोकथाम और बचाव संबंधी उपाय करने चाहिए. ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके.

EDMC mayor
EDMC की महापौर

By

Published : Apr 28, 2020, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजु कमलकांत ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं.

पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजु कमलकांत
डेंगू और मलेरिया से बचाव की तैयारी

मेयर ने कहा कि ये मौसम मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भी है. इसलिए इस दिशा में रोकथाम और बचाव संबंधी उपाय करने चाहिए. ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके. महापौर ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के साथ-साथ हमें डेंगू मलेरिया से बचने के लिए भी जरूरी उपाय करने होंगे.

मेयर ने की अपील

मेयर अंजु कमलकांत ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास मच्छरों का प्रजनन ना होने दें और निगमकर्मियों का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details