नई दिल्ली: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजु कमलकांत ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
मेयर ने कहा कि ये मौसम मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भी है. इसलिए इस दिशा में रोकथाम और बचाव संबंधी उपाय करने चाहिए. ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके. महापौर ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के साथ-साथ हमें डेंगू मलेरिया से बचने के लिए भी जरूरी उपाय करने होंगे.