दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देश के प्रति दायित्वों का निर्वहन ही आजादी के असल मायने- EDMC मेयर - स्वतंत्रता दिवस

महापौर अंजु ने स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर निगम मुख्यालय पर झंडारोहण किया. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देश प्रति दायित्वों का निर्वहन ही आजादी के मायने हैं.

महापौर अंजु ने निगम मुख्यालय पर झंडारोहण किया etv bharat

By

Published : Aug 15, 2019, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु ने स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर निगम मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया. महापौर ने नागरिकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर निगमायुक्त डॉ. दिलराज कौर, अपर आयुक्त ब्रजेश सिंह, अल्का शर्मा और अन्य निगमाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

महापौर अंजु ने निगम मुख्यालय पर झंडारोहण किया

'आजादी के अभिप्राय बदल गए'
इस अवसर पर महापौर अंजु ने भारत को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और उनके बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की. महापौर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के कदम स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि यह अखंड भारत के हित में किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही महापौर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नागरिकों से अपील की कि स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि 73 साल बाद आजादी के अभिप्राय बदल गये हैं. आज हमें गरीबी, भ्रष्टाचार, गंन्दगी सभी से आजादी लेनी होगी.

हुआ रंगारंग कार्यक्रम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त डॅा दिलराज कौर ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आजादी के मायने तब हैं जब उसके साथ अपने और देश के प्रति दायित्वों का निर्वहन किया जाये क्योंकि स्वतंत्रता और दायित्व एक दूसरे के पूरक हैं. निगमायुक्त ने कहा कि इस प्रकार देश हित में सामूहिक कर्तव्य पालन से ही आदर्श भारत का निर्माण हो सकता है.
स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर महापौर एवं निगमायुक्त ने निगम मुख्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया. स्कूली और शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति के रंग में सरोबार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details