नई दिल्ली : ईडीएमसी मुख्यालय में गुरुवार को अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि ये बैठक डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए किया गया था.
अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम पर चर्चा हुई मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे
इस बैठक का उद्देश्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सीमावर्ती इलाकों में मच्छर जनित बीमारियों के रोकथाम और उपचार के लिए निगम से लगे पड़ोसी राज्यों के जिलों के साथ बेहतर समन्वय और भागीदारी सुनिश्चित करना था.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की अपर आयुक्त स्वास्थ्य अलका शर्मा ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय हांडा, डॉ अजय कुमार, डॉक्टर कुमुद वाला और पड़ोसी जिला गाजियाबाद लोनी, गौतम बुध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला के मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे.
'मिलकर दवाइयों का छिड़काव करें'
बता दें कि बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि सभी संबंधित विभाग एक साथ एक ही समय पर दवाइयों का छिड़काव करें और मच्छर का लार्वा पैदा होने से रोकें. इससे मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ अगर मिलकर और योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किया जाए तो निश्चित ही प्रभावी परिणाम सामने आएंगे.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की अपर आयुक्त अलका शर्मा ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियां लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है. इन बीमारियों से निपटने के लिए साझा प्रयासों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि यह अंतर राज्य सहयोग के माध्यम से इन बीमारियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है.