नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के नेताओं पर आरोप लगाया कि उनके जरिए पार्को में टावर लगवा कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर पार्कों में टावर लगवा रहे हैं.
पार्कों में टावर लगाने पर नेता विपक्ष का विरोध, कहा-स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा निगम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने निगम के नेताओं पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के मेयर एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर पार्कों में टावर लगवा रहे हैं. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
फिर क्यों हो रहा सौंदर्यीकरण
नेता विपक्ष ने कहा कि एक तरफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम पार्को के सौंदर्यीकरण पर करोडों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इन पार्कों में टावर लगा कर उसे बदरंग किया जा रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इन पार्कों में टावर लगवाने के लिए अप्रूवल किसके आदेश पर दिए जा रहे हैं. ना तो स्टैंडिंग कमिटी और ना ही सदन की बैठक में इसका अप्रूवल दिया गया है. मेयर पिछले दरवाजे से एंटीसिपेटरी अप्रूवल देकर इन पार्कों में टावर लगवा रहे हैं, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं.