नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन को ज्ञापन सौंप कर नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की है. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और मनोनीत सदस्य मौजूद रहे.
भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना
मनोज त्यागी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र कूड़ा कूड़ा हो गया है. जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है. गलियों और सड़कों पर कूड़ा पड़ा है और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है. भाजपा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मांग को लेकर संवेदनशील नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को तुरंत सफाई कर्मचारियों की मांग को पूरी करना चाहिए और दिल्ली की जनता को कूड़े से होने वाली बीमारियों से बचाना चाहिए. मनोज त्यागी ने कहा कि एक तरफ जहां दिल्ली के लोग कोरोना महामारी को जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जमा कूड़ा बीमारियों का सबब बन सकता है.