नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के छापे के बाद दिल्ली में चल रहे स्पा सेंटर्स पर सवाल उठ रहा है. स्वाति मालीवाल का आरोप है कि नगर निगम और दिल्ली पुलिस की मिली भगत से स्पा सेंटर्स में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है.
वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रोहित कुमार मेहरोलिया ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर और कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर गैरकानूनी कार्यों में लिप्त स्पा सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
EDMC नेता प्रतिपक्ष ने स्पा सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की रोहित कुमार मेहरोलिया ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के छापे के बाद स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पता चला है. इसके बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्पा सेंटर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि साउथ दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
'मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे'
रोहित कुमार ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भी पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में स्पा सेंटर्स की आड़ में चल रहे गोरखधंधे के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए क्योंकि इस प्रकार की चीजें सभ्य समाज पर बदनुमा धब्बा हैं.
उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की चीजों के लिए कोई जगह नहीं है. गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
नेता विपक्ष ने बताया कि सेक्स रैकेट चला रहे स्पा सेंटर्स और मसाज सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने मेयर अंजू कमलकांत और कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी है.
स्वाति मालीवाल ने स्पा सेंटर्स पर मारा था छापा
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके में चल रहे स्पा सेंटर्स और मसाज पार्लर में छापा मारा था. जिसके बाद मालीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में स्पा सेंटर्स में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं.