नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुई सख्त कार्रवाई की. निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों के कारण उत्पन्न प्रदूषण का जायजा लिया. इसके बाद निगम ने प्रदूषण फैला रही 61 इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की.
EDMC का प्रदूषण को लेकर सख्त कदम, 61 इकाइयों के खिलाफ की कार्रवाई - पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सिविक एजिंसियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसा ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने किया. निगम ने प्रदूषण फैला रही 61 इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की और निगम ने 61 चालान कर 10 हजार रुपये वसूले.
निगम अधिकारियों ने बताया कि रविवार के आंकड़े के अनुसार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खुले में अवैध रूप से कूड़ा डालने पर 7 चालान, खुले में कूड़ा जलाने पर 4 चालान, खुले में अवैध रूप से मलवा डालने के लिए 5 चालान, निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण के लिए 22 चालान, निर्माण और स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए 23 चालान किए. इस प्रकार पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कुल 61 चालान कर के लगभग 10 हजार वसूला.
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम के तहत की गई सकारात्मक कार्रवाई के अंतर्गत निगम क्षेत्र में रविवार को 790 मीट्रिक टन मलबा हटाया गया और 479 किलोमीटर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग का कार्य किया गया. इसके अलावा अत्याधुनिक वाटर स्प्रिंकलर के द्वारा लगभग 660 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया.