नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने पूर्वी निगम मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एक शव वाहन को स्वयंसेवी संस्थान शहीद भगत सिंह सेवा को सौंपा. इस मौके पर निगम पार्षद संदीप कपूर, निगम पार्षद, इंद्रा झा, अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. सोमा शेखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल को दिए गये शव वाहन की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि पूर्वी निगम जनता की सेवा में समर्पित है और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार हरसंभव कार्य करने के लिए प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक शव वाहन स्वयंसेवी संस्था शहीद भगत सिंह सेवा दल को दिया गया है.