नई दिल्ली: स्वच्छता रैंकिंग में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के बाकी दोनों निगमों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से देश के सभी शहरों की सालाना स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाती है. लेकिन इस वर्ष से हर पखवाड़े में आंकलन शुरू किया गया है. जिसमें अभी साल के पहले पखवाड़े और दूसरे पखवाड़े की रैंकिंग एक साथ निकाली गई है. जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम को पहला स्थान मिला है.
स्वच्छता रैंकिंग में पूर्वी दिल्ली निगम को मिला पहला स्थान - पूर्वी दिल्ली नगर निगम
स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान पानी पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और पूर्वी दिल्ली के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सब की मेहनत की वजह से पूर्वी दिल्ली को यह उपलब्धि मिली है. अंजू कमलकांत ने कहा कि हमें इसी जज्बे को बनाए रखने की जरूरत है. जिससे आगे भी हमें, इसी तरीके से बेहतर रैंकिंग मिले. साथ ही मेयर ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की.
'इसी तरीके से बेहतर रैंकिंग मिले'
वहीं स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान पानी पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों और पूर्वी दिल्ली के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सब की मेहनत की वजह से पूर्वी दिल्ली को यह उपलब्धि मिली है. अंजू कमलकांत ने कहा कि हमें इसी जज्बे को बनाए रखने की जरूरत है. जिससे आगे भी हमें, इसी तरीके से बेहतर रैंकिंग मिले. साथ ही मेयर ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की.
'प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना है'
मेयर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में जुटा हुआ है. अपने सीमित संसाधन के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रहा है.