दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी निगम ने संपत्ति कर आम माफी योजना की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च की

विशेष काउंटर खोले जाने के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संपत्ति कर आम माफी योजना की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है. ये जानकारी पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने दी.

edmc property tax
पूर्वी दिल्ली निगम संपत्ति कर

By

Published : Mar 2, 2021, 3:12 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संपत्ति कर आम माफी योजना की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है. ये जानकारी पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली के नागरिक द्वारा अब अपनी रिहायशी, गैर रिहायशी एवं औद्योगिक संपत्तियों पर 31 मार्च 2021 तक पूर्ण बकाया तथा चालू वर्ष का संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

महापौर निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोगों के लिए निगम की ओर से यह सुनहरा मौका दिया गया है, जिसका वे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें. महापौर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था करके संपत्ति कर दाताओं को संपत्ति कर भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-EDMC: उद्यान विभाग ने पुराने ट्रक पर कबाड़ से बनाया मोबाइल पार्क

उन्होंने कहा कि इससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. महापौर ने जानकारी दी है कि संपत्ति कर जमा करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में संपत्ति कर दाताओं की सुविधा के लिए विशेष काउंटर भी खोले गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details