नई दिल्ली: दशकों से नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) का अनुबंध पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 2 अप्रैल 2020 से बढ़ा कर 31 मार्च 2021 कर दिया है.
1997 में की गई थी भर्ती
आपको बता दें कि साल 1996 में डेंगू महामारी के 10,252 मामले और 423 मौतों के बाद एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी. समिति की सिफारिश के मुताबिक वाहक जनित रोगों के नियंत्रण के लिए साल 1997 से डोमेस्टिक बिल्डिंग चेकर्स की नियुक्ति की गई.
साल 2006 में भी हुई नियुक्तियां
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में 1100 अनुबंधित डीबीसी की नियुक्ति की गई थी. कर्मचारियों की आवश्यकता के मुताबिक साल 2006 में फिर से मूल्यांकन किया गया. जिसके बाद डीबीसी की संख्या को 1100 से बढ़ाकर 3500 कर दिया गया. साथ ही सभी अनुबंधित डीबीसी कर्मचारियों को नगर निगम के 12 क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात किया गया. निगम के तीन हिस्सों में विभाजन के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कुल 710 डीबीसी के पद हैं. जिसमें 360 डीबीसी के पद शाहदरा साउथ जोन और 350 शाहदरा नार्थ जोन में है.