दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC ने रघुवर पुरा वार्ड में दुकानदारों को किया डस्टबिन का वितरण - डस्टबिन का वितरण

भारत के प्रधानमंत्री ने गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की थी. जिसके बाद से सभी इसको साकार करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद ने स्थानीय लोगों को डस्टबिन का वितरण किया.

RAGHUBAR PURA ward
रघुवर पुरा वार्ड

By

Published : Aug 31, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्लीः गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत रघुवर पुरा वार्ड के अजीत नगर क्षेत्र में सभी दुकानदारों को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से डस्टबिन का वितरण किया गया. स्थानीय निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने दुकानदारों को डस्टबिन उपलब्ध कराया. इस दौरान निगम पार्षद ने करीब 256 डस्टबिन का वितरण किया.

इस दौरना निगम पार्षद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कूड़ा डस्टबिन में ही डालें, सड़क पर ना फेके. जब कूड़े वाली गाड़ी आए तो कूड़े को गाड़ी में डाल दे. सड़क पर कूड़ा फेंकने से गंदगी फैलती है. जो हमारे स्वच्छता रैंकिंग को प्रभावित करती है तथा बीमारियां फैलती है.

बीमारियों से होगा बचाव

निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार भाई सड़क पर कूड़ा फेंकता पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा. क्षेत्र को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे तभी क्षेत्र स्वच्छ रहेगा और बीमारियों से बचाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details