दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'डेंगू के खात्मे के नाम पर दिखावा कर रहे हैं सीएम केजरीवाल' - edmc councellor nirmal jain

एक तरफ जहां दिल्ली सरकार डेंगू के खात्मे के लिए 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान चला रही है. वहीं दिल्ली की तमाम सिविक एजेंसियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.

पूर्वी एमसीडी के नेता सदन निर्मल जैन ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला etv bharat

By

Published : Sep 25, 2019, 8:49 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की राजनीति इन दिनों डेंगू के आस-पास सिमटती दिख रही है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार डेंगू के खात्मे के लिए 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान चला कर डेंगू के खात्मे का श्रेय ले रही है. तो, वहीं तमाम सिविक एजेंसियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.

निर्मल जैन ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला

इसी क्रम में अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन निर्मल जैन ने इस अभियान को लेकर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके पास डेंगू को खत्म करने के लिए कोई आधारभूत संरचना नहीं है. वह बस दिखावा कर रहे हैं.

'बड़े-बड़े होर्डिंग के सहारे केजरीवाल सरकार'
इस संबंध में नेता सदन निर्मल जैन ने कहा कि केजरीवाल डेंगू को खत्म करने के नाम पर केवल दिखावा कर रहे हैं. उनके पास एक भी डीबीसी कर्मचारी नहीं है और ना ही कोई आधारभूत संरचना है. बस बड़े-बड़े होर्डिंग और विज्ञापन के सहारे केजरीवाल दिल्ली से डेंगू को खत्म कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको बता दूं कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूरी टीम डेंगू और चिकनगुनिया के खात्मे में लगी है. केजरीवाल सरकार बस विज्ञापनों के सहारे डेंगू खत्म कर रही है. इसका प्रमाण यह है कि उनके द्वारा अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन तो दिए जाते हैं लेकिन डेंगू से बचाव के तौर-तरीके संबंधित कोई जानकारी नहीं होती.'

'फॉगिंग की मशीनें जंग खा रही हैं'
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले विधायकों द्वारा बड़ी-बड़ी फॉगिंग मशीन खरीदी गई थी. लेकिन वर्तमान में यह सभी मशीनें जंग खा रही हैं और बेकार पड़ी है. आज के समय लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली सरकार के अधीन है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनमें भर्ती डेंगू के मरीजों के लिए मच्छरदानी का कोई इंतजाम नहीं है.

'कोई हेल्प लाइन जारी नहीं की गया'
निर्मल जैन ने आगे कहा कि सरकार के पास डेंगू के खात्मे की उपलब्धि बताने के लिए पैसे तो हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए कोई हेल्प लाइन जारी नहीं की गई है. जो कहीं न कहीं उनकी लापरवाही को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details