नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त विकास आनंद में बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जरिए स्थानीय नागरिकों को अब अपनी रियाज की गैर रिहायशी एवं औद्योगिक संपत्तियों पर 31 मार्च 2021 तक पूर्ण बताया. साथ ही चालू वर्ष का संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज और जुर्माने पर 100% की छूट दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के जरिए संपत्ति कर आम माफी योजना की तिथि 31 मार्च 2021 है. निगम विकास आनंद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोगों के लिए यह मौका दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था घर के संपत्ति करदाताओं को संपत्ति कर भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.