नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए 15 अक्टूबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप को लागू किया गया था. साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटा जा रहा है. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने भी अब तक ग्रेप का उल्लंघन करने के कारण 97 चालान काटे हैं, जिनसे 8 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
'दिल्ली NCR में ग्रेप लागू'
इस विषय को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि आज के समय में दिल्ली NCR में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. इस की रोकथाम के लिए 15 अक्टूबर 2019 से लेकर 15 मार्च 2020 तक पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली NCR के कई जगह ग्रेप कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम द्वारा अब तक ग्रेप के उल्लंघन के मामले में 97 चालान काटे गए हैं. जिनसे जुर्माना स्वरूप 8 लाख 40 हजार रुपय की राशि वसूल की गई है.