नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सफाई कर्मचारी संगठन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर आशंका दूर होने तक सफाई कर्मचारियों को टीका नहीं देने के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को उनकी मर्जी पर ही कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिए.
एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई सारी आशंकाएं मीडिया रिपोर्ट में है, जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति है. सफाई कर्मचारी कोरोना वैक्सीन को लेकर डरे हुए हैं. ऐसे में उन्हीं सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जाए जो इसे लगाना चाहते हैं.