नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच नोकझोंक हुई. आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद ने बीजेपी पार्षद पर अमर्यादित भाषा का आरोप लगाते हुए वेल में आकर प्रदर्शन किया.
नेता सदन निर्मल जैन के खेद प्रकट करने के बावजूद आम आदमी पार्टी के पार्षद माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच मेयर कमलकांत के कहने पर भी जब आप पार्षद शांत नही हुए तो एजेंडा पास कर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
ये है मामला
दरअसल सदन की बैठक में पटपड़गंज के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने छठ घाटों की साफ-सफाई पर प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष रोहित कुमार छठ घाटों पर किए जा रहे दिल्ली सरकार के कार्यों की प्रशंसा करने लगे.