दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Land For Job Scam Raid: करीब 12 घंटे से लालू के समधी जितेंद्र यादव के घर पर है ईडी की टीम - जितेंद्र यादव के घर पर ईडी 12 घंटे से मौजूद

गाजियाबाद स्थित राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने यह कार्रवाई पूरे देशभर में की है. जितेंद्र यादव पूर्व एमएलसी भी रह चुके हैं. वे लालू की चौथे नंबर की बेटी रागिनी के ससुर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 10:56 PM IST

पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के घर ईडी की रेड

नई दिल्ली/गाजियाबाद:पिछले करीब 12 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला गया है. इसके अलावा डिजिटल गैजेट्स भी चेक किए गए हैं. पूरे परिवार का फोन प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बंद करवाया हुआ है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी की यह कार्रवाई कितनी देर तक चलेगी?

बता दें, लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव के करीबियों के घर देश में करीब 15 जगहों पर छापेमारी चल रही है. शुक्रवार सुबह इस छापेमारी के साथ ही इसका सिलसिला शुरू हुआ. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में जितेंद्र यादव के घर ईडी की टीम पहुंची. जितेंद्र यादव लालू यादव के समधी हैं और पूर्व में एमएलसी भी रह चुके हैं. उन्होंने लंबे समय तक सपा का दामन भी थाम कर रखा था. करीब 12 घंटे से ज्यादा समय से ईडी की टीम जितेंद्र यादव के घर पर ही मौजूद है.

ये भी पढ़ेंः Raid in Tihar: तिहाड़ के जेल नंबर 3 में छापेमारी, 23 सर्जिकल ब्लेड, मोबाईल और ड्रग्स मिले

ईडी विस्तारपूर्वक पूरे मामले की जानकारी लालू के समधी के घर से ले रही है. लालू यादव की चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल से हुई थी. जितेंद्र यादव और लालू प्रसाद यादव की दोस्ती काफी पुरानी है. उन्हें लालू प्रसाद यादव का काफी करीबी माना जाता है. लिहाजा माना जा रहा है कि ईडी को जितेंद्र यादव के घर से लैंड फॉर जॉब मामले में कुछ अहम सबूत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि करीब 12 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान क्या कुछ मिला है? शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक ईडी की तरफ से कोई भी जवाब ऑफिशियल तौर पर नहीं दिया गया है. वहीं जितेंद्र यादव के परिवार या किसी करीबी की तरफ से भी अभी फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: एजेंसियों की पूछताछ से बचने के लिए ड्रामा कर रही हैं बीआरएस नेता कविता - बीजेपी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details