नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित श्याम लाल कॉलेज में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति विषय पर दिल्ली पुलिस की पूर्वी रेंज द्वारा कार्यक्रम 'अमन की शाम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी रेंज के सभी तीन जिलों (उत्तर पूर्व/पूर्व और शाहदरा) के नागरिक भाईचारा समिति/अमन समिति के लगभग 350 सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस, पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, जोन-1 दीपेंद्र पाठक, जॉइंट सीपी छाया शर्मा और तीनों जिलों के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी जिलों की नागरिक भाईचारा समिति (एनबीएस) और अमन समितियों (पुलिसिंग गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी और विश्वास निर्माण सुनिश्चित करने के लिए समुदाय आधारित संगठन) के कार्यों और उपलब्धियों और एनजीओ एडवांस हेल्थ केयर फाउंडेशन द्वारा 'रचनात्मक संचार' पर प्रकाश डाला गया.