नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने नाद फाउंडेशन के साथ मिलकर सूशिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है. कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली रेज के जॉइंट सीपी आलोक कुमार , डीसीपी दीपक यादव और नाद फाउंडेशन की चेयरमैन व जॉइंट सीपी की पत्नी निशि सिंह मौजूद रहीं .
पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने नाद फाउंडेशन के साथ सुशिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की - education program with nad foundation
पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने नाद फाउंडेशन के साथ मिलकर सूशिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है .इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप भी दी जाएगी .
आलोक कुमार ने बताया किपूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने नाद फाउंडेशन के साथ मिलकर सूशिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की है .इस कार्यक्रम के तहत कल्याणपुरी क्षेत्र के पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ 500 रूपये स्कॉलरशिप भी दी जाएगी . फिलहाल ये प्रोजेक्ट 1 साल की शुरू की गई है आगे भी इसे दूसरे इलाके में विस्तार किया जाएगा.
निशि सिंह ने कहा कि कल्याणपुरी इलाके के जरूरतमंद मेघावी छात्रों के लिए सूशिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की ताकि बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से उनकी पढ़ाई अधूरी ना रह जाए . इस प्रोजेक्ट में 80 बच्चों को शामिल किया गया. बच्चों को 500 रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप भी दी जाएगी, साथ ही बच्चों को किताबे और शिक्षा से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.
TAGGED:
east delhi district police