नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. प्रत्येक दिन राजधानी दिल्ली में 10,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है.
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. पिछले साल दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली के नगर निगमों ने भी अपने सामुदायिक केंद्रों में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया था. अब जबकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन का कहना है कि अपने क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण के लिए हमें डीडीएमए के आदेश का इंतजार है.
आदेश का है इंतजार
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्मल जैन ने बताया कि हम पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी विधानसभा में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण के लिए तैयार है. हमें बस दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के निर्देश का इंतजार है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से जुड़े सभी फैसले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी लेती है.