दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आइसोलेशन सेंटर निर्माण के लिए EDMC को DDMA के आदेश का इंतजार - पूर्वी दिल्ली नगर निगम

प्रत्येक दिन दिल्ली में बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन का कहना है कि अपने क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण के लिए हमें डीडीएमए के आदेश का इंतजार है.

east mcd waiting for orders from ddma to built isolation center in East region
आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Apr 15, 2021, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. प्रत्येक दिन राजधानी दिल्ली में 10,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है.

EDMC को DDMA के आदेश का इंतजार

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. पिछले साल दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली के नगर निगमों ने भी अपने सामुदायिक केंद्रों में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया था. अब जबकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन का कहना है कि अपने क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण के लिए हमें डीडीएमए के आदेश का इंतजार है.


आदेश का है इंतजार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर निर्मल जैन ने बताया कि हम पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के सभी विधानसभा में आइसोलेशन सेंटर के निर्माण के लिए तैयार है. हमें बस दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के निर्देश का इंतजार है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से जुड़े सभी फैसले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी लेती है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना बेकाबू ! सीएम केजरीवाल ने आज 11 बजे बुलाई बैठक, उपराज्यपाल से भी करेंगे चर्चा

इसलिए हमें डीडीएमए का आदेश का इंतजार है. उनकी तरफ से जो भी निर्देश हमें मिलेंगे उसका पालन करते हुए हम आइसोलेशन सेंटर का निर्माण करेंगे.आइसोलेशन सेंटर के लिए हमने पहले से ही जगह का चुनाव कर रखा है. पूर्वी दिल्ली के सभी विधानसभा में निगम का सामुदायिक केंद्र है जहां 50 से 100 मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 718 बेड्स की बढ़ोतरी, सरकार ने दिए आदेश

पिछले साल बने थे 16 आइसोलेशन सेंटर

गौरतलब है कि पिछले साल पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी विधानसभा में कुल 16 आइसोलेशन सेंटर का निर्माण किया था, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थी. इन सभी आइसोलेशन सेंटर को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक केंद्रों में बनाया गया था. जहां इनकी रखरखाव का जिम्मा भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details