दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा से जगमगाएगी EDMC की बिल्डिंग, सेकी के साथ हुआ समझौता - भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड ( सेकी ) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया.

सेकी के साथ हुआ समझौता
सेकी के साथ हुआ समझौता

By

Published : Sep 18, 2021, 7:50 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड ( सेकी ) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. इस योजना के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम के भवनों, जिनमें 220 विद्यालय, 70 सामुदायिक भवन, 40 स्वास्थ्य विभाग के भवनों की छतों का उपयोग सेकी द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए किया जाएगा.

सेकी की एमडी सुमन शर्मा ने बताया कि भारत में सोलर एनर्जी में बहुत संभावनाएं हैं. भारत में 300 से ज्यादा दिनों तक सूरज की रोशनी प्रचूर मात्रा में मिलती है. अब सोलर प्लांट लगाने के खर्च में भी कमी आई है. 7 से 8 सालों में प्लांट का खर्च निकल आता है. साथ ही सोलर बिजली बिल पहले से बहुत सस्ती हुई है.

सेकी के साथ हुआ समझौता



सुमन शर्मा ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से बिल्डिंगों की छतों पर जगह उपलब्ध कराई जा रही है. जल्दी सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. इससे पता चलेगा कि किन छतों पर सोलर प्लांट लगाया जा सकता है.

समझौता पत्र पर हस्ताक्षर

ये भी पढ़ें-EDMC: समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा पार्षदों ने भरा नामांकन

इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, निगमायुक्त विकासानंद आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की तैयारी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details