नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इंडियन प्लास्टिक कंट्रोल एसोसिएशन और एक निजी कंपनी के सहयोग से 'माई 10 किलो प्लास्टिक' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत एक हेल्पलाइन नंबर 155303 जारी की गई है. जिस पर फोन करने के बाद संस्था के लोग प्लास्टिक कूड़ा लेने के लिए बताए गए एड्रेस पर पहुंच जाएंगे.
पूर्वी MCD की अनोखी पहल! एक कॉल पर घर से उठा ले जाएंगे कचरा - east mcd campaign My 10 kg plastic
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इंडियन प्लास्टिक कंट्रोल एसोसिएशन और एक निजी कंपनी के साथ मिलकर एक अभियान की शुरुआत की है.
![पूर्वी MCD की अनोखी पहल! एक कॉल पर घर से उठा ले जाएंगे कचरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4475169-thumbnail-3x2-help.jpg)
अनोखी पहल की हुई शुरुआत
इस अभियान के संबंध में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए एमसीडी के दोनों जोन के अलावा एमसीडी का टोल फ्री नंबर और इंडियन प्लास्टिक कंट्रोल एसोसिएशन के कलेक्शन सेंटर का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है. इन नंबरों पर कॉल करते ही संस्था के लोग प्लास्टिक कूड़ा लेने के लिए पहुंच जाएंगे. यह अपने आप में एक अनूठी पहल है, जिसका मुख्य मकसद लोगों को जागरूक करना है.
लोगों से की अपील
साथ ही स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने लोगों से अपील की है कि वे वन टाइम प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. अपने घर के प्लास्टिक कचरे को भी इधरउ-उधर ना फेंके. उसे एक स्थान पर इकट्ठा कर ईस्ट एमसीडी को सौंप दें. इतना ही नहीं उन्होंने धार्मिक संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वे भंडारे के दौरान डिस्पोजेबल प्लास्टिक और थर्माकोल का इस्तेमाल ना करें बल्कि खुद के बर्तन में भंडारा बनाएं.