नई दिल्ली: बारिश का पानी संग्रह करने वालों को ईस्ट MCD संपत्ति कर में 5 प्रतिशत छूट देगी. ईस्ट MCD ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है.
ईस्ट MCD की बैठक में आईपी एक्सटेंशन की निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने जल संचयन करने वाले को 5% संपत्ति कर छूट देने का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव में बरसात के पानी को संग्रह करने के लिए आगे आने वाली सोसाइटी को संपत्ति कर में 5 फीसदी की छूट देने की बात कही.
ईस्ट MCD में संपत्ति कर में 5% छूट देने का प्रस्ताव पास अपर्णा गोयल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पर्यावरण को क्षति पंहुच रही है. जिसके असर से जल स्तर लगातर नीचा होता जा रहा है. ऐसे में जल संरक्षण कर गिरते जल स्तर को रोका जा सकता है.
अपर्णा गोयल ने कहा कि अगर जल संचयन करने वाली सोसाइटी को संपति कर में छूट दी जाएगी तो वो जल संग्रह के लिए प्रेरित होगें.
'पानी की बर्बादी को रोकने की जरूरत है'
इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए शहादरा दक्षिणी जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पीने के पानी की बर्बादी को रोकने की जरूरत है. उन्होंने अपील की है कि नहाने में कम पानी का इस्तेमाल करें, पानी बर्बाद ना होने दें.
शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए कई फैक्ट्रियां चल रही है. हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. ऐसी योजना बनानी होगी कि पानी की बर्बादी पर पूरी तरह रोक लग सके.