दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP ने किया कांग्रेस के मुद्दे को हाईजैक, बैठक में जमकर हुआ हंगामा - ईस्ट एमसीडी बैठक

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में कांग्रेस के मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने हाईजैक कर लिया, जिससे बैठक में जमकर हंगामा हुआ.

ईस्ट एमसीडी बैठक
ईस्ट एमसीडी बैठक

By

Published : Sep 28, 2021, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में कांग्रेस के मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने हाईजैक कर लिया, जिससे बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस निगम पार्षद जुबेर अहमद शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक के बाद जोन की बैठक में भी चौहान बांगर इलाके की एक मंदिर परिसर में बनाए जा रहे रिहायशी मकान के मुद्दे को उठाना चाहा, लेकिन जुबेर अहमद से पहले आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी पर मंदिर की जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आकर जमकर हंगामा काटा.

AAP पार्षद यहीं नहीं रुके. मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद भी पार्षदों ने मेयर कार्यालय के बाहर धरना दे दिया. इस मामले में जुबेर अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने ओछी राजनीति के वजह से सदन को नहीं चलने दिया. AAP पार्षदों का मकसद मंदिर की जमीन को बचाना नहीं, बल्कि वाहवाही लूटना था. मंदिर-मस्जिद को लेकर आम आदमी पार्टी की यह राजनीति घटिया है. जुबेर अहमद ने कहा कि वह चाहते थे कि मंदिर का मुद्दा सदन की बैठक में रखा जाए, ताकि उसका समाधान निकल सके, लेकिन आम आदमी पार्टी से ऐसा नहीं हो सका.

ईस्ट एमसीडी बैठक

ये भी पढ़ें-सौर ऊर्जा से जगमगाएगी EDMC की बिल्डिंग, सेकी के साथ हुआ समझौता

ABOUT THE AUTHOR

...view details