दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने गली का नाम रखा श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग - पूर्वी दिल्ली के राजगढ़ कॉलोनी जन्माष्टमी

पूर्वी दिल्ली के राजगढ़ कॉलोनी गली नंबर-6 स्थित प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर की गली का नाम श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग रखा गया.

श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग
श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग

By

Published : Aug 30, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्लीःकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के राजगढ़ कॉलोनी गली नंबर-6 स्थित प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण मंदिर की गली का नाम श्री राधा कृष्ण मंदिर मार्ग रखा गया. गली की नामकरण की पट्टिका का शिलान्यास महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल और माता मिथलेश शर्मा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित अशोक कुमार शुक्ला ने की.

मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि इसको लेकर पिछले 2 साल से यहां के क्षेत्रवासियो की मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया है. क्षेत्र के लोगों की मांगों को ध्यान में रखकर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से दिल्ली का नामांकन किया जाता है. क्षेत्र के समाज सेवा से जुड़े लोगों के नाम पर गलियों और सड़कों का नाम रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके नाम को देखकर प्रेरणा ले. कार्यक्रम में महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन शर्मा, मोर्चा उपाध्यक्ष भावना वार्ष्णेय, संगीता शर्मा, अर्चना शर्मा, कविता शर्मा आदि उपस्थित रहे.

राजगढ़ कॉलोनी जन्माष्टमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details