दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC की मेयर बोलीं- स्कूल हादसे के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा - जाफराबाद स्कूल

मेयर अंजू कमलकांत ने स्कूल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

महापौर अंजू कमलकांत

By

Published : Nov 20, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:52 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू कमलकांत ने जाफराबाद स्कूल में हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि स्कूल में हुए हादसे के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने कहा कि इसके अलावा सभी स्कूलों की बिल्डिंग के निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.

स्कूल हादसे पर मेयर हुई सख्त

अधिकारियों को मेयर ने दिया आदेश
अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी स्कूलों की इमारत की जांच करें और जिस इमारत की बिल्डिंग की हालत ठीक नहीं है उसे ठीक कराया जाए और अगर कोई इमारत खतरनाक है तो उसे खतरनाक घोषित कर दें.

बच्चों को आई मामूली चोटें
गौरतलब है कि मंगलवार को जाफराबाद नगर निगम स्कूल की पांचवी कक्षा का छत का बड़ा हिस्सा उस वक़्त भरभराकर गिर गया. जब क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. गनीमत रही कि मलबे के चपेट में कोई बच्चा नहीं आया, सिर्फ 2 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details