दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

East MCD: बढ़ाई गई नामांकन दाखिल करने की तिथि - पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन

ईस्ट एमसीडी (east mcd) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के तीन सदस्यों के नामांकन दाखिल करने की तिथि (nomination filing date) बढ़ाकर (extended) 8 जून कर दी गई है.

east mcd
ईस्ट एमसीडी

By

Published : Jun 1, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (east mcd) के महापौर, उप-महापौर तथा स्थायी समिति के तीन सदस्यों के नामांकन दाखिल करने की तिथि (nomination filing date) बढ़ाकर (extended) की गई आठ जून कर दी गई है.


पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन (edmc mayor nirmal jain) ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनजर महापौर, उप-महापौर एवं स्थायी समिति के तीन सदस्यों के नामांकन की अंतिम तिथि को आठ जून कर दिया गया है. पहले नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई थी. वहीं, महापौर, उप-महापौर एवं स्थायी समिति के सदस्यों का निर्वाचन 16 जून को होने वाली साधारण सभा में किया जाएगा.

नामांकन दाखिल करने की तिथि
Last Updated : Jun 17, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details