दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

East MCD: मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व नियंत्रण को चलाया गया सघन अभियान

मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व नियंत्रण (prevention and control of mosquito borne diseases) को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) सघन अभियान चला रहा है. गत सप्ताह मच्छरों की उत्पत्ति कई जगहों पाये जाने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा इस सप्ताह से मलेरिया विभाग (Malaria Department) को ओर मुस्तैदी से कार्य करने के आदेश जारी किये गये हैं.

By

Published : Jun 26, 2021, 2:01 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम

नई दिल्लीःमच्छर जनित बीमारियों से बचाव व नियंत्रण (prevention and control of mosquito borne diseases) को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) सघन अभियान चला रहा है. गत सप्ताह मच्छरों की उत्पत्ति कई जगहों पाये जाने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा इस सप्ताह से मलेरिया विभाग को ओर मुस्तैदी से कार्य करने के आदेश जारी किये गये हैं. निगम द्वारा इस सप्ताह बीएसईएस कार्यालय, दिल्ली जल बोर्ड़ कार्यालय, ईएसआई अस्पताल, विवेकानंद कॉलेज, डीटीसी डीपो, अग्निशमक कार्यालय एवं विभिन्न सरकारी स्कूलों में मच्छर की उत्पत्ति पाई गई एवं उन्हें नोटिस व चालान जारी किये गये.



निगम द्वारा अब तक 328 घरों में चालान किये गये हैं. वहीं, 40,901 घरों में लीगल नोटिस दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त निगम को कई अन्य जगहों एवं घरों में भी मच्छरों की उत्पत्ति पाई गई है. सबसे ज्यादा मच्छरों की उत्पत्ति घरों में रखें पानी के बर्तनों में पाई गई है. इसके बाद यह संख्या पानी के कूलरों की थी. मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतू निगम द्वारा अभी तक 408 बार आवासीय कल्याण संघ के सदस्यों के साथ बैठक की गई और 231 बार स्कूलों में प्रधानाध्यापकों व अध्यापकों के साथ भी बैठक की गई हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अभी तक दो अंतरक्षेत्रीय समन्वय बैठकों का आयोजन भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-सामान्य सेवा केंद्रों में मिलेंगी नागरिक केंद्रित ऑनलाइन सेवाएं, CSC ई गवर्नेंस से हुआ समझौता



विभाग द्वारा अभी तक 21,42,357 बार घरों की जांच की जा चुकी है. निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कई जगह बड़े नाले ढके हुए हैं. ऐसे स्थानों पर नालों के अंदर पूरी तरह से दवाई नहीं पहुंच पाती है. इन नालों में मच्छरों की रोकथाम हेतू कल्वर्ट फोगिंग करवाने के लिये आदेश जारी कर दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details