देखिए, पूर्वी दिल्ली के बेस्ट रेजिडेंट एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन की लिस्ट - शाहदरा की खबर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के आधार पर पूर्वी एमसीडी ने तीन मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन और तीन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को बेस्ट माना गया है.
पूर्वी दिल्ली के बेस्ट रेजिडेंट एसोसिएशन और मार्केट का हुआ सर्वेक्षण
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में तीन मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन और तीन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को स्वच्छता के निर्धारित मानकों के आधार पर रैंकिंग दी है.
इस हाउसिंग सोसायटी को मिला पहला स्थान
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सर्वे में प्रथम स्थान सी ब्लॉक आनंद विहार में रेलवे बोर्ड एंप्लॉय कॉर्पोरेशन हाउसिंग सोसायटी को मिला. ए ब्लॉक दिलशाद गार्डन आरडब्लूए को दूसरा स्थान और बी ब्लॉक विवेक विहार को तीसरा स्थान मिला .
श्रेष्ठ विहार मार्केट रहा टॉप पर
वहीं मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के सर्वे में श्रेष्ठ विहार मार्केट को प्रथम स्थान, बी ब्लॉक मार्केट विवेक विहार को दूसरा और मेन बाजार लक्ष्मी नगर मार्केट का तीसरा स्थान मिला.बता दें कि इस सर्वे में विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए थे. जैसे स्वच्छता, सुरक्षा की दृष्टि से की गई व्यवस्था अतिक्रमण, पार्को एवं सड़कों का रखरखाव आरडब्लूए पंजीकृत है या नहीं, ड्रेनेज व्यवस्था और पार्किंग किसी नियोजित व्यवस्था आदि के आधार आधार पर अंक दिए.
Last Updated : Dec 30, 2019, 3:21 PM IST