नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (EDPL) का आयोजन किया जाता है. आयोजन को लेकर थोड़े बदलाव किए गए हैं. प्रीमियर लीग का उद्धाटन रविवार यानि 26 नवंबर को यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. यमुमा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में 26 नवंबर को ही पहला मैच खेला जाएगा. पहले यह आयोजन 25 नवंबर को होना था. पिछले साल से क्रिकेटर ने इसकी शुरुआत की थी.
ईडीपीएल 2 में भी ईडीपीएल 1 की तरह पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के 10 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीम बनाई गई है. ईडीपीएल में मैच खेलने के लिए इस वर्ष 5000 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उन पंजीकृत खिलाड़ियों में से श्रेष्ठ 280 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं ने किया है. क्षेत्र के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को लिया गया है, जो उसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:East Delhi Premier League: 25 नवंबर से होगा ईडीपीएल का आगाज, जानें क्या-क्या रहेगी लीग की खासियत