दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज, वीरेंद्र सचदेवा और गौतम गंभीर ने किया उद्घाटन - ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज़

Inauguration of East Delhi Premier League: दिल्ली के सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज हुआ. दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद गौतम गंभीर ने इसका उद्घाटन किया.

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज
ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 8:06 PM IST

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज

नई दिल्ली : रविवार को ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ( EDPL ) की शुरुआत सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हुई .दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद गौतम गंभीर ने ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक अभय वर्मा के साथ ही बीजेपी के कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

पूर्वी दिल्ली के युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा मौका:वीरेंद्र सचदेवा ने ईडीपीएल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से पूर्वी दिल्ली के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा. गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने यमुना स्पोर्ट्स कपलेक्स में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी डेवलप कराई हैं. इस सुविधा का लाभ उनके लोकसभा क्षेत्र ईस्ट दिल्ली के क्रिकेट खिलाड़ियों को भी मिले. इसके लिए ईडीपीएल की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने की हादसे में घायल कार सवार की मदद, सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग में 10 टीम बनाई गई :बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि ईडीपीएल के जरिए इस क्षेत्र के कई खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा हैं. उम्मीद है कि वह आगे चलकर दिल्ली और देश का नाम भी रौशन करेंगे. ‘ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग’ में 10 टीम बनाई गई है. और विजेता टीम के साथ-साथ अन्य टीमों को मिलाकर 1 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार में दी जाएगी.

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी :टीमों को गांधी नगर ग्लेडियेटर्स, कृष्णा नगर रॉयल्स, पटपड़गंज पैंथर्स, ओखला टाइगर्स, शाहदरा एवेंजर्स, विश्वास नगर डेविल्स, कोंडली किंग्स, जंगपुरा लायंस, लक्ष्मी नगर वॉरियर्स और त्रिलोकपुरी स्टार्स के रूप में नामित किया गया है. मैच यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे, जिसे हाल ही में दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रेसिंग रूम, चार पिचों, अभ्यास पिचों, फ्लड लाइट्स, एक इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड और सांसद गौतम गंभीर के हस्तक्षेप के साथ अन्य बुनियादी ढांचे के साथ रणजी ट्रॉफी मानकों में अपग्रेड किया गया था.

ये भी पढ़ें :खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया जर्सी और लोगो लॉन्च, 1350 से ज्यादा एथलीट लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details