दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC स्कूलों के शिक्षकों ने की हड़ताल, वेतन नहीं मिलने से हुए नाराज - Strike in EDMC

वेतन नहीं मिलने से नाराज पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल कर दी. निगम मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनका घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन निगम के अधिकारियों को उनकी परवाह नहीं हैं.

teachers strike
शिक्षकों ने की हड़ताल

By

Published : Nov 10, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूलों के शिक्षकों ने हड़ताल कर दी है. इसके साथ ही सैलेरी की मांग को लेकर कई टीचर निगम मुख्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

शिक्षकों ने की हड़ताल
भेदभाव का आरोप
शिक्षकों का कहना है कि उन्हें 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से उन्हें घर चलाना मुश्किल हो गया. इससे पहले भी उनके साथ लगातार भेदभाव किया जाता रहा है. सालों से उनका वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है. धरना-विरोध प्रदर्शन के बाद ही उन्हें वेतन मिल पाता है. वर्षों से एरियल और बोनस भी बाकी है.


निगम के अधिकारियों को परवाह नहीं

शिक्षकों का कहना है कि वह लोग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं क्योंकि निगम के अधिकारियों को उनकी जरा भी परवाह नहीं है. हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएगी उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details