दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने यमुना किनारे किया एंटी लार्वा का छिड़काव - Yamuna river

दिल्ली में कोरोना काल के दौरान लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने यमुना नदी के किनारों पर कीटनाशक दवा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया.

Spraying of anti-larvae along the Yamuna shore to prevent outbreaks of mosquito-borne diseases
मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए यमुना किनारे एंटी लार्वा का छिड़काव

By

Published : Jun 20, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:26 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु यमुना नदी के किनारे स्टीमर का प्रयोग करके एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया. शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कीट विज्ञानी डॉ. पारुल जैन के नेतृत्व में कृष्णा कुंज, लक्ष्मी नगर तथा शकरपुर के पास यमुना किनारे कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया.

मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए यमुना किनारे एंटी लार्वा का छिड़काव

डॉ. अजय ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी कार्य तो कर ही रहा है, साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को भी अनदेखा नही किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर पूर्वी निगम द्वारा यमुना नदी के किनारों तथा आस पास कीटनाशक दवा एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया गया. जिससे निकट इलाकों में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप एवं उनसे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details