नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के राजभाषा अनुभाग की तरफ से प्रकाशित अर्द्धवार्षिक पत्रिका 'पूर्वालोक’ का पटपड़गंज स्थित मुख्यालय में ईडीएमसी के महापौर निर्मल जैन के जरिए लोकार्पण किया गया.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना के मद्देनजर ई-पत्रिका का किया लोकार्पण - पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन
ईडीएमसी ने हिंदी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए निगम के राजभाषा अनुभाग की तरफ से प्रकाशित अर्द्धवार्षिक पत्रिका 'पूर्वालोक’ का लोकार्पण किया गया.
![पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना के मद्देनजर ई-पत्रिका का किया लोकार्पण East Delhi Municipal Corporation inaugurated the e-magazine due to corona pandemic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10406051-824-10406051-1611798583792.jpg)
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी समिति के अध्यक्ष एवं उपमहापौर हरिप्रकाश बहादुर ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उपमहापौर के साथ सभी विशिष्ठ अतिथि भी उपस्थित थे, जिनमें सत्यपाल सिंह, अध्यक्ष स्थायी समिति, सदन नेता प्रवेश शर्मा, पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह और बड़ी संख्या में निगम पार्षद उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त आई.ए.एस प्रशांत कुमार पांडा, नेंडू चेजियन, उपायुक्त, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र, कुशल देव वर्मा, अपर उपायुक्त व शोभा अरोडा, प्रभारी राजभाषा उपस्थित रही.
ये भी पढे़ं:-EDMC का स्कूली शिक्षा में नया प्रयोग, 'फैमिली चैंपियंस प्रोग्राम' शुरू
उपमहापौर ने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार हिंदी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देते रहे. उपमहापौर ने ये भी बताया कि पहली बार कोविड-19 को देखते हुए इस पत्रिका को ई-पत्रिका के रुप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध हो जाएगी. ताकि सभी पूर्वी दिल्ली नगर निगम की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी ले सके.