नई दिल्लीः अनलॉक में मंदिरों के खुलने के बाद भक्तों के आना-जाना लगा रहता है. हालांकि मंदिरों में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग पालन करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है, इसके बाद भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. जिसे देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षद अपने इलाकों के मंदिरों में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं.
मंदिरों में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं EDMC के पार्षद - मंदिरों में सैनिटाइजेशन
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंदिरों में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्षद अपने इलाकों के मंदिरों में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं.
मंदिर सैनिटाइजेशन
दिलशाद कोलोनी की निगम पार्षद इंद्रा झा ने कहा कि मंदिरों में मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है. उनके क्षेत्र में जो भी मंदिर है, वहां पुजारी इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि बिना मास्क लगाए कोई भी भक्त अंदर प्रवेश ना करे. साथ ही मंदिर के अंदर भी भक्तों के मूर्ति छूने पर भी पाबंदी लगाई गई है.