नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में हुए जलभराव के संबंध में आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और वहां तुरंत प्रभाव से जल निकासी करने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किया.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी निगम के प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश ने निगमायुक्त को बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल के प्रसूति वार्ड के आसपास, प्रशासनिक विभाग के सामने तथा अन्य स्थानों पर, जहां पानी भरा था, वहां निगमायुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए पानी का निकास कर दिया गया है. ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है कि भविष्य में जलभराव ना हो सके.
ये भी पढ़ेंः EDMC ने शुरू किया Adopt A Tree Campaign, पौधों को गोद ले सकते हैं नागरिक