दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने DDA का काटा चालान - पूर्वी दिल्ली नगर निगम

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में हुए जलभराव के संबंध में आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम
पूर्वी दिल्ली नगर निगम

By

Published : Jul 29, 2021, 12:34 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने बरसात के मद्देनजर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में हुए जलभराव के संबंध में आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और वहां तुरंत प्रभाव से जल निकासी करने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किया.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी निगम के प्रमुख अभियंता विजय प्रकाश ने निगमायुक्त को बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल के प्रसूति वार्ड के आसपास, प्रशासनिक विभाग के सामने तथा अन्य स्थानों पर, जहां पानी भरा था, वहां निगमायुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए पानी का निकास कर दिया गया है. ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है कि भविष्य में जलभराव ना हो सके.

ये भी पढ़ेंः EDMC ने शुरू किया Adopt A Tree Campaign, पौधों को गोद ले सकते हैं नागरिक


उन्होंने निगमायुक्त, विकास आनंद को बताया कि आईपी एक्सटेंशन में डीसीपी ऑफिस के पास सड़क के दोनों तरफ पानी भरा है. यह सड़क डीडीए के क्षेत्राधिकार में आती है. इसके बारे में डीडीए के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इस संबंध में निगमायुक्त के आदेशानुसार डीडीए को चालान जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंःEDMC के हेल्पलाइन नंबर पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण की शिकायत, जल्द होगा अभियान शुरू


निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लें. किसी कारण समस्या उत्पन्न हो गई है, तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए जल निकासी का उचित प्रबंध करें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details