नई दिल्ली:प्रवेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में पहली बार निगम पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए 75 लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा गया है. जिस पर 48 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अपराधों पर नियंत्रण के लिए डार्क प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, ताकि लोग सुरक्षित रहें. शर्मा ने बताया कि वह सफाई कर्मचारियों की मांगों के साथ हैं. कर्मचारियों की मांग पूरी करने के पूरा प्रयास किया जा है.
नेताओं ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में महामारी को नियंत्रित करने में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाई गई. इसके अलावा 10 से ज्यादा नए स्कूलों का निर्माण किया गया, कई स्कूलों में कमरे की संख्या बढ़ाई गई. शाहदरा झील के डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
'अवैध कॉलोनियों से वसूला जाएगा टैक्स'