नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कांति नगर के महाराणा प्रताप बाग को विकसित करने के कार्यों का शिलान्यास किया साथ ही वृक्षारोपण भी किया. इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद दीपक मलहोत्रा, जीतू चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, कृष्णा नगर थाना के एसएचओ रजनीश कुमार, शाहदरा जिला बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज कोचर, भाजपा नेता नीरज पंडित के साथ अन्य बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय समाजसेवी संगठन और RWA पदाधिकारी मौजूद रहे.
BJP सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल को बताया झूठा, कहा- दिल्ली का CM झूठा था, अब ठग भी बन गया - सांसद गौतम गंभीर ने किया वृक्षारोपण
पूर्वी दिल्ली के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला किया. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा ही नहीं बल्कि ठग भी बता दिया. क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर.
सांसद गौतम गंभीर ने किया वृक्षारोपण
इस मौके पर गौतम गंभीर ने बिजली की बढ़ाई जा रही कीमतों को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले तो दिल्ली का मुख्यमंत्री झूठा था लेकिन अब वह ठग भी बन गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप