नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेयर, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और नेता सदन सहित तमाम पदों के लिए 24 जून को चुनाव होना है. लेकिन चुनाव से ठीक पहले भाजपा समर्थित उम्मीदवार कुछ पार्षदों के बगावत के डर से सहमे हुए हैं.
बगावत कर सकते हैं कुछ पार्षद
बुधवार को होने वाले निगम चुनाव के संबंध में निगम के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि मेयर, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और नेता सदन का निर्विरोध चुना जाना तय है. लेकिन भाजपा के कुछ पार्षद चुनाव के समय बगावत कर सकते हैं क्योंकि कई पार्षद पद ना मिलने से इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले काफी समय से निगम के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों द्वारा नाराज सभी पार्षदों को मनाने का क्रम भी जारी है.