दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एक हजार लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ - मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दिल्ली के मयूर विहार में बीजेपी के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य जगदीश प्रसाद माथुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By

Published : Nov 10, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्लीःभारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व राज्यसभा सदस्य जगदीश प्रसाद माथुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री जेपी माथुर चेरिटेबिल ट्रस्ट और शोभित विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मयूर विहार फेज-2 स्थित यूनिवर्सिटी टावर में किया गया. इस निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का उद्दघाटन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने किया.

इस मेगा चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, नेचुरोपैथी, दांतों की जांच, आंखों की जांच, हड्डियों की जांच, हृदय की जांच, ईसीजी, बीपी, शुगर रोगों की जांच की गई. इस शिविर में यशोदा अस्पताल, मैक्स अस्पताल, विरमानी अस्पताल और आंखों की जांच के लिए शार्प साइट से आये हुए अनुभवी डाॅक्टरों द्वारा इलाज किया गया.



ये भी पढ़ें-छठ के मद्देनजर आज बंद रहेंगे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी कार्यालय

श्री जेपी0 माथुर चेरिटेबिल ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी एवं शोभित विवविद्यालय के अध्यक्ष शोभित कुमार ने बताया कि जगदीश प्रसाद माथुर के जन्मदिन पर आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग एक हजार से लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया. इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष निकेता गुप्ता ने भी भाग लिया. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मयूर विहार डाॅ. विनोद बछेदी, निगम पार्षद भावना मलिक, पूर्व निगम र्पााद देवेन्द्र कुमार, पूर्व निगगम पार्षद तेजपाल सिंह आदि उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details