दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली मेयर निर्मल जैन ने आम आदमी पार्टी को बताया 'आरोप आदमी पार्टी'

कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन के बाद, पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने 'आप' पर निशाना साधा है.

east delhi mayor nirmal jain targeted aam aadmi party
पूर्वी दिल्ली मेयर निर्मल जैन

By

Published : Dec 28, 2020, 1:45 AM IST

नई दिल्लीःएमसीडी के 2500 करोड़ के कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के तीनों मेयर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन के भोला नाथ नगर स्थित आवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.

निर्मल जैन ने आम आदमी पार्टी को बताया 'आरोप आदमी पार्टी'

इस दौरान 'आप' कार्यकर्ताओं ने निर्मल जैन का पुतला भी जलाया. वहीं मेयर निर्मल जैन ने आम आदमी पार्टी को आरोप आदमी पार्टी बताया है. निर्मल जैन ने कहा की आम आदमी पार्टी निगम पर 2500 करोड़ के घोटाले का, जो आरोप लगा रही है वह बेबुनियाद है. निर्मल जैन ने कहा कि नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने साउथ दिल्ली नगर निगम पर 2500 करोड़ का दावा किया था.

निर्मल जैन ने कहा कि ये मांग 2014 से लगातार की जाती रही है, लेकिन नियम के तहत एक निगम दूसरे निगम से बकाया नहीं वसूल सकता, जिसकी वजह से नॉर्थ दिल्ली नगर निगम ने उस बकाया की राशि को हटा दिया. निर्मल जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों को समझ नहीं है, उन्हें सिर्फ आरोप लगाने आता है. उन्हें निगम कर्मचारियों के वेतन की फिक्र नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-पूर्वी दिल्ली: मेयर कार्यालय के बाहर 'आप' का प्रदर्शन, जलाया निर्मल जैन का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details