दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रघुवरपुरा वार्ड में नाला निर्माण शुरू, सालों की मांग होगी पूरी - sewer construction work in raghuvarpura ward in delhi

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया पहले नौ लाख की लागत से अजीत नगर गली नंबर 1 से 6 तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब दूसरे चरण में गली नंबर सात से लेकर गली नंबर 19 तक का निर्माण कार्य 18.5 लाख की लागत से एक माह में पूरा कार्य कर लिया जाएगा.

east delhi mayor inaugurated sewer construction work in raghuvarpura ward in delhi
east delhi mayor inaugurated sewer construction work in raghuvarpura ward in delhi

By

Published : Jan 24, 2022, 9:37 AM IST

नई दिल्ली : महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने अपने रघुवरपुरा वार्ड के अजीत नगर क्षेत्र में विधायक अनिल वाजपेई के साथ मिलकर नारियल फोड़ नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सचिव नरेश शर्मा ने की. जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन शर्मा और गौरव शर्मा ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया.

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया पहले नौ लाख की लागत से अजीत नगर गली नंबर 1 से 6 तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब दूसरे चरण में गली नंबर सात से लेकर गली नंबर 19 तक का निर्माण कार्य 18.5 लाख की लागत से एक माह में पूरा कार्य कर लिया जाएगा. रघुवरपुरा वार्ड में विधायक अनिल वाजपाई के सहयोग से बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य हुए हैं और चल भी रहे हैं. हम विज्ञापन नहीं विकास पर विश्वास करते हैं.

विधायक अनिल वाजपेई ने कहा गांधी नगर में CCTV कैमरे का काम चल रहा है. बड़े पैमाने पर घरों की लाइटें लगाई गई हैं, ताकि कहीं भी अंधेरा न हो. 15 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण, 1 करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम राजगढ़ कॉलोनी का निर्माण कार्य करवाया गया है. अभी लगातार विकास कार्य चल रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details