नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (MP Gautam Gambhir) द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र (Corona Vaccination Center) का निरीक्षण किया. इस अवसर पर सांसद गौतम गंभीर, भाजपा नेता नीलकांत बक्शी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
निरीक्षण के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर के सराहनीय कार्य के माध्यम से न सिर्फ कोरोना से लोगों की सुरक्षा हो रही है, बल्कि टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था सांसद गंभीर के सार्थक प्रयास की सफलता को दर्शाती है. टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए की गई, यह व्यवस्था दिल्ली सरकार के लिए आईना है, जो काम कम प्रचार ज्यादा करती है. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी केंद्र सरकार और मंत्री कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं, कोई महामारी से पीड़ित ना हो. उसके समुचित उपाय और प्रबंध भी कर रहे हैं. सांसद गौतम गंभीर का प्रयास और उसके आ रहे परिणाम, इसका उदाहरण है. इतनी ही केजरीवाल सरकार भी गंभीर होती, तो दिल्ली को गंभीर परिणाम नहीं भुगतने पड़ते.