दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी निगम होगा ढलाव मुक्त, मंडावली में लगा कंपेक्टर मशीन - मंडावली में लगा कंपेक्टर मशीन

ईस्ट दिल्ली के मंडावली वार्ड के अंतर्गत तालाब चौक पर लगाए गए कंपेक्टर मशीन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान मेयर भी उपस्थित रहे.

मशीन का उद्घाटन
मशीन का उद्घाटन

By

Published : Oct 14, 2021, 10:14 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने मंडावली वार्ड के अंतर्गत तालाब चौक पर लगाए गए कंपैक्टर मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पवार, मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष विनोद कुमार बछेती, क्षेत्र निगम पार्षद शशि चांदना, पूर्व निगम पार्षद तेजपाल के अलावा निगम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयासरत है. घर में कूड़ा कम करने के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की योजना लागू करने की है. स्रोत पर ही पृथ्वीकरण और विकेंद्रीकरण से धीरे-धीरे लैंडफिल साइट पर कूड़ा जाना बंद हो जाएगा. मेयर ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास साफ सफाई रखें और गीले बस सूखे कूड़े को अलग-अलग कर दें.

मशीन का उद्घाटन
शशि चांदना ने बताया कि मंडावली वार्ड में कूड़ा एक बड़ी समस्या है. क्षेत्र का कूड़ा तालाब चौक में फेंका जाता था, जिसकी वजह से चौक के पास आवारा जानवरों का जमावड़ा रहता था. ढलाव के आसपास गंदगी फैली रहती थी, जिससे लोग परेशान रहते थे, लेकिन अब कंपैक्टर लग जाने से इन सारी समस्याओं का समाधान हो गया है.
कंपेक्टर मशीन

ये भी पढ़ें-East Delhi: 38 ढलाव घरों में लगाई जा रही कम्पेक्टर मशीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details