दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खिचड़ीपुर में कूड़ाघर का हो रहा है विरोध, लोगों ने निकाला मार्च - garbage house reconstruction

खिचड़ीपुर ब्लॉक-5 में पुराने कूड़ा घर को तोड़ कर नया कूड़ाघर बनाया जा रहा है. जिसके दोबारा निर्माण का विरोध करते हुए लोगों ने पैदल मार्च निकाला. बता दें कि स्थानीय निवासी पिछले 68 दिन से कूड़ाघर के पुन: निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

protest against garbage house reconstruction
खिचड़ीपुर के लोगों ने निकाला पैदल मार्च

By

Published : Dec 23, 2019, 11:09 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में कूड़ा घर बनाए जाने का विरोध कर रहें स्थानीय लोगों ने धरने के 68वें दिन इलाके में पैदल मार्च किया. इस मार्च में इलाके के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

लोगों ने निकाला पैदल मार्च

'रिहायशी इलाके में बना है कूड़ा घर'
आपको बता दें कि खिचड़ीपुर ब्लॉक-5 में पुराने कूड़ा घर को तोड़ कर नया कूड़ाघर बनाया जा रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि वो लोग रिहायशी कॉलोनी के बीच बने कूड़ा घर का सालों से विरोध कर रहे हैं, लेकिन निगम कूड़ा घर को हटाने के बजाए इसे बड़ा बना रहा हैं.

'कूड़ाघर के कारण बीमार होते हैं लोग'
लोगों का कहना है कि कूड़ाघर से निकलने वाली दुर्गंध से वो लोग परेशान हैं. कई लोग बीमार हो चुके हैं. मुख्य सड़क किनारे बने कूड़ेघर के आसपास जानवरों का जमावड़ा रहता है. मुख्य मार्ग से हजारों की संख्या में बच्चे रोजाना स्कूल जाते है. इन सबके बावजूद निगम उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है.

कूड़ा घर दूसरी जगह बनाने की मांग
स्थानीय लोगों की मांग है कि मुख्यमार्ग का नाम विद्यार्थी मार्ग रखा जाए और कूड़ा घर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details