नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी में दिल्ली पुलिस की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिल्ली पुलिस ने स्कूल के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें काफी बच्चों ने भाग लिया. अच्छी बात ये है कि इस दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों के साथ काफी लड़कियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता अब लड़कियां किसी से कम नहीं
पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में दिल्ली पुलिस की ओर से बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता करावाई गई. प्रतियोगिता में काफी लड़कियों ने हिस्सा लेकर ये संदेश दिया कि लड़कियां किसी भी चीज में लड़कों से पीछे नहीं है. उन्होंने ये भी दर्शाया है कि अब लड़कियां लड़कों के कदम से कदम मिलाकर चलती हैं.
ये दौड़ प्रतियोगिता एसीपी कल्याण पुरी सुबोध गोस्वामी के नेतृत्व में कराई गई और दिल्ली पुलिस की ओर से दौड़ प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले बच्चों को दिल्ली पुलिस के लेटर हेड पर प्रतियोगिता के प्रशस्ति पत्र भी दिए गए.
डीसीपी जसमीत सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
डीसीपी जसमीत सिंह ने कल्याण पुरी में इस दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए काफी बातें कहीं और उनको बताया कि उनको आगे बढ़ना है. उन्होंने बच्चों को बताया कि वो खेलेंगे और पड़ेंगे तभी तो आगे बढ़ेंगे. डीसीपी जसमीत सिंह ने बच्चों से कहा कि वो गलत कामों की तरफ ध्यान ना देकर खेलने कूदने या पढ़ने में आगे निकले.
इसके साथ ही डीसीपी जसमीत सिंह ने बच्चों को इनाम देकर उनको सुसज्जित किया. दिल्ली के कल्याण पुरी में दिल्ली पुलिस की ओर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.