नई दिल्ली:प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए शाहदरा साउथ जोन की तरफ से विश्वास नगर इलाके स्थित कम्युनिटी सेंटर में मेगा कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 600 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन कर लोन देने की प्रक्रिया पूरी की गई.
अलग-अलग बैंक हुए शामिल
बैंक अधिकारी सुरेंद्र कुमार आज़ाद ने बताया कि एक छत के नीचे सभी प्रक्रिया पूरी कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में अलग-अलग बैंकों के अधिकारी मौजूद के साथ ही निगम के अधिकारी भी मौजूद रहें. इस इस कैंप में 600 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन कर लोन देने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मन निधि योजना के तहत लोन लेने के लिए महज आधार कार्ड, बैंक अकॉउंट और निगम के चालान की कॉपी की ज़रूरत है.