नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली वालों के टैक्स के पैसों की बर्बादी की है.
मामला नरेला का है, जहां एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर और एक नर्सिंग स्कूल बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए. स्कूल बनकर तैयार तो हुआ लेकिन आज तक उस स्कूल को खोला नहीं गया. लगभग 10 करोड़ की संपत्ति बनाकर ऐसे ही छोड़ दी गई. आज अगर आप वहां जाते हैं तो आपको खंडहर के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. दीवारें गिर चुकी हैं, छात्रों की जगह जानवर दिखाई देते हैं.
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि ऐसा मै नहीं बल्कि एमसीडी की ऑडिट रिपोर्ट (Audit report of MCD) कह रही है. यह पूरा प्रॉजेक्ट फर्जी था, इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसकी जांच होनी चाहिए. इस प्रॉजेक्ट की अनुमति किसने दी? यह प्रॉजेक्ट बना और जिस लक्ष्य के साथ इस प्रॉजेक्ट को तैयार किया गया था. उसे उपयोग में क्यों नहीं लाया गया? 10 करोड़ कोई छोटी मोटी रकम नहीं होती है और ना ही यह रकम भाजपा के नेताओं का पैसा है. सारा पैसा दिल्ली वालों के टैक्स का है. दिल्ली वालों ने अपनी कमाई का पैसा एमसीडी वालों को दिया था. इसलिए एमसीडी को जवाब देना पड़ेगा.