नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में चैत्र नवरात्रि के दौरान मंदिरों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. प्रदेश के सभी मंदिर और देवी शक्तिपीठ दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. चैत्र नवरात्रि के नौ दिन, भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं. माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मातारानी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है. उधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऐलान के बाद, देवी मंदिरों और शक्तिपीठ में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया जा रहा है.
गाजियाबाद का दिल्ली गेट स्थित देवी मंदिर, उत्तर भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस देवी मंदिर में मां बाला सुंदरी, चतुर्भुजी देवी बाल रूप में विराजमान हैं. यह मंदिर करीब साढे़ पांच सौ वर्ष पुराना है. मंदिर के 16वें महंत गिरिशानंद गिरी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था का बहुत सम्मान किया है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दुर्गा सप्तशती के पाठ को उन्होंने प्रशासन द्वारा लागू कराया. ये अच्छी पहल है.